ZEE Hindustan LIVE TV: हुगली में PM Modi की 'गुगली' Mamata Didi 'बोल्ड', TMC 'आउट' | Vande Matram
Описание
ZEE Hindustan LIVE TV: हुगली में PM Modi की 'गुगली' Mamata Didi 'बोल्ड', TMC 'आउट' | Vande Matram
#MamataBanerjee #Vandematram #TMCvsBJP
Disha, Ravi की साजिश बेनकाब! महंगे Petrol ने तोड़ी कमर!
नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों की न्यायिक लड़ाई अब 11 वकीलों की टीम लड़ेगी। गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने वकील फॉर फॉर्मर के तहत 11 वकीलों की टीम यूपी गेट पर किसानों के लिए मिली है.संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को यूपी गेट पर किसान आंदोलन का मंच पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के नाम रहा। शाम करीब साढे़ सात बजे किसान और पूर्व सैनिकों ने मिलकर यूपी गेट पर कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले पूर्व सैनिक और किसानों ने 24 घंटे के अनशन पर बैठने से पहले राष्ट्रगान गाया। वहीं सभी ने शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए भी दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Zee Hindustan के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें | Watch the latest Hindi news Live on the Most subscribed News Channel on YouTube.
Комментарии